बावल थाना पुलिस ने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव झाबुआ निवासी राम भगत उर्फ भोला, ऋषिपाल तथा भोम सिंह उर्फ भौमा के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शनिवार को पुलिस थाना बावल को गुप्त सूचना मिली की आरोपी गांव झाबुआ निवासी रामभगत उर्फ भोला, ऋषिपाल तथा भोम सिंह उर्फ भौमा इको कार में सवार होकर बावल से झाबुआ की ओर जाएंगे। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक इको कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने कार को मोड़ दिया और गांव खेड़ा मुरार की तरफ भागने लगा। पुलिस ने कार सहित तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।
आरोपी राम भगत उर्फ भोला व ऋषिपाल ने अपने अन्य साथी महावीर व ललित के साथ मिलकर करीब साढ़े चार महीने पहले गांव रायपुर निवासी अनिल से 10 हजार रुपये की मांग की थी। इस मामले में एक आरोपी महाबीर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी ऋषिपाल व रामभगत उर्फ भोला को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राम भगत उर्फ भोला मारपीट के मामले में अदालत ने उद्घोषित करार दिया हुआ है। दूसरा आरोपी राम भगत उर्फ भोला ने करीब सवा साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर झाबुआ स्थित एक होटल से सात हजार रुपये छिने थे, जिसमें वह फरार चल रहा था। रामभगत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। तीसरे आरोपी भोम सिंह उर्फ भोमा चार जून 2018 को बावल थाना में दर्ज मारपीट व शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित था।