जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली कि रोहताश निवासी नेहरुगढ गामडी थाना कोसली जिला रेवाडी जिसने शाहदतनगर मोड कोसली पर मंगल की दुकान किराये पर लेकर परचून की दुकान कर रखी है। जिसके सामने रखे काउंटर मे नशीला पदार्थ रखकर बेचने का धंधा करता है। आज भी अपनी दुकान में गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक आदमी काउंटर पर खडा हुआ मिला। जिसने पुछने पर अपना नाम रोहताश उपरोक्त बताया तथा काउंटर को चैक किया तो काउंटर मे एक पॉलिथीन नशीला पदार्थ गांजा मिला।
जिसका वजन किया तो पॉलिथीन सहित 530 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी दुकानदार से 3100 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।