जांचकर्ता ने बताया कि गांव औलांत निवासी सन्नी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन अंजू की शादी संजय S/0 सुभाष निवासी जाडरा के साथ 13/11/2013 में की थी। शादी के बाद ही मेरी बहन अंजू के सास- ससुर, पति व देवर बहन को दहेज लाने के लिये परेशान करते थे की गाडी लाने व कभी पैसे लाने के लिये परेशान करते थे। मेरी बहन उनसे तंग आकर प्राईवेट स्कुल मे नौकरी करने लग गई और तनख्वाह लाकर हर महीने इनको देती रही अब कुछ दिनो से उसने व उसके माता- पिता चारों मिलकर उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर करते थे और मेरी बहन को पैसे लाने के लिये मजबूर कर रहे थे ।
मेरी बहन ने कई बार फोन कर मुझे ये बाते बताई। उस दिन सबने मिलकर मेरी बहन के साथ मारपीट की जिसमे संजय, संदीप व उसके सास–ससुर शामिल थे। उसने हमे फोन पर मारपीट के बारे मे बताया और उसको धमकी भी दे रहे थे। 03 अक्टूबर 2021 को फिर उससे मारपीट की व चारों ने मिलकर मेरी बहन को मारने की धमकी दी। दोपहर को मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बहन की तबियत बहुत खराब है। तुम जल्दी से घर आ जाओ। जब मै वहां पहुंचा तब गांव के बाहर एक गाड़ी मे मेरी बहन के मृत शरीर को लिटा रखा था। हमें ज्ञात हुआ कि मेरी बहन को इसके पति संजय, देवर और उसके सास ससुर ने मिलकर उसके गले में फंदा डालकर उसे पंखे से लटका दिया।
रामपुरा थाना पुलिस ने सन्नी की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने रविवार की शाम को मामले में आरोपी पति संजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।