जांच अधिकारी एएसआई मनवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि फिदेड़ी निवासी पवन के मुर्गी फार्म के टीन शेड में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची, तो कुछ लोगों की कमरे के बाहर ताशों पर पैसे लगाने की आवाजें आ रही थीं। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कुछ लोग पैसा लगाकर ताश खेलते पाए।
पुलिस ने श्योराज माजरा निवासी सुनील, फिदेड़ी निवासी विकास उर्फ जुल्फी, मनोज, दिनेश, परागराज व नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से जुए की 25110 रुपए राशि व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।