Home पुलिस आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पांच को किया काबू

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पांच को किया काबू

68
0

जांचकर्ता एचसी विक्रम सिंह ने बताया कि कोनसीवास रोड पर विजय नगर कॉलोनी में कोनसीवास निवासी राहुल के मकान में क्रिकेट मैच सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर रेड की तो वहां तुर्कियावास निवासी दीपक, हांसाका निवासी रोहित, मीरपुर निवासी अनुभव, रेवाडी शहर निवासी श्रीकांत व नीरज मुंबई और गुजरात के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पांचों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 9800 रुपए, एक एलसीडी, एक लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स, रिमोट कंट्रोल व 8 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।