मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी मॉडल टाउन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गढ़ी बोलनी रोड स्थित सेक्टर-18 के कट के पास एक पंक्चर के खोखे की आड़ में छिपकर एक बदमाश खड़ा हुआ है और जिसके पास देसी कट्टा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर रेड की.
बताया जा रहा है कि आरोपी व्हीकल के इंतजार में वहां खड़ा था. पुलिस ने उससे पूछताछ करके उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. साथ ही उसकी पहचान रेवाड़ी शहर के गुलाबी बाग निवासी साहिल चौधरी के रूप में हुई. साहिल फिलहाल शहर के ही हंसनगर में रहता है.
पुलिस ने देसी कट्टे को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि वह किसी वारदात को अंजाम देने तो नहीं पहुंचा था.