कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को शहर के ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया तथा मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सेंटर में आपरेशन के उपरांत उपचाराधीन एक रोगी से भी बातचीत कर हाल-चाल जाना।इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ट्रामा सेंटर में मौजूद डा. आदित्य यादव व डा. अजय यादव के साथ साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर यादव ने कहा कि लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में मनोहर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनके घर के समीप ही अच्छी चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श मिले, इसके लिए नए-नए अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी के चलते हमें सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है, लेकिन हमें कोरोना से डरना नहीं, बल्कि एहतियात बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की कोई दवाई अभी बनी नहीं है। वैज्ञानिकों के अनुसार वैक्सीन का तीसरा ट्रायल अंतिम चरण में है। तब तक मास्क ही हमारी वैक्सीन है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ दो गज की दूरी की पालना करनी होगी। कोसली विधायक ने कहा कि पिछले करीब आठ माह के कोरोनाकाल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। इसलिए सरकार ने भी सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना वैक्सीन दिए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी दुनिया में तैयार हो चुकी है तथा जल्द ही यह लोगों को उपलब्ध भी होगी। उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए दिन प्रतिदिन आने वाली ओपीडी के साथ-साथ टीकाकरण की विस्तार से जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को अच्छी चिकित्सा सुुविधा प्रदान करना सुनिििश्चत करें। उन्होंने स्टाफ के सभी सदस्यों का परिचय लिया और निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करने की बात दोहराई। डा. आदित्य यादव ने ट्रामा सेंटर में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर एवं नागरिक अस्पताल में सुविधाएं काफी बढ़ी है, जिसके चलते ओपीडी में भी ईजाफा हुआ है।