Home राजनीतिक कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने तेज बरसात के कारण हुए जलभराव...

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने तेज बरसात के कारण हुए जलभराव से नुकसान का लिया जायजा

69
0

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने तेज बरसात के कारण हुए जलभराव से  नुकसान का लिया जायजा

पिछले कई दिनों से हो रही तेज बरसात के चलते कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव सुर्खपुर में हुए भारी जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को गांव का दौरा किया। इस दौरान यादव जगह-जगह भरे पानी में स्वयं नंगे पैर उतरे व ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।

इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेज बरसात हो रही है। जिसके चलते जहां खेत पानी से लबालब हो गए हैं, वहीं सडक़ें  भी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते गांव सुर्खपुर में काफी नुकसान हुआ है। गांव से लेकर खेतों में दूर-दूर तक पानी भरा हुआ है।

उन्होंने ग्रामीणों से साथ अनेक जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर लगाकर भरे हुए पानी को तुरंत निकालने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दो बोरवैल भी बनाए जा रहे हैं, जिससे बरसाती पानी का संरक्षण किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस बरसात से गुडिय़ानी-सुर्खपुर मार्ग भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसे भी तुरंत प्रभाव से ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। वन विभाग के रेंजर्स को आसपास के क्षेत्र की झाडियों को साफ करने के लिए कहा गया है। कोसली विधायक ने बताया कि बरसात के चलते गांव के अनेक मकानों में भी क्षति पहुंची है।

मौके पर पहुंचे कोसली तहसीलदार जितेंद्र ने पीडि़त ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उन्हे मुआवजा दिलाया जाएगा।कोसली विधायक ने कहा कि वह स्वयं एक किसान परिवार से हैं तथा कृषक की समस्याओं व परेशानियों को भलि-भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।

पीड़ित ग्रामीणो की समस्याओं का तुरंत समाधान कराने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं तथा पीडि़तों को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता रामदत्त भारद्वाज, कमल यादव, युवा मोर्चा के योगेश, कोसली तहसीलदार जितेंद्र, पंचायत अधिकारी मनोज, ईरीगेशन एसडीओ विशाल हुड्डा, नंदकिशोर सहित अनेक अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।