हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब यहां उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंच गई। भीड़ से बचने के लिए दरवाजा बंद किया तो धक्का-मुक्की में वह भी टूट गया। लेकिन दूसरी ओर बेकाबू भीड़ शांत नहीं हुई तो नौबत यहां तक आ गई कि विधायक को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार को रेवाड़ी के बाल भवन में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में दोनों डोज मिलाकर कुल 400 डोज लगनी थी, लेकिन सुबह से 8 बजे से ही कैंप में भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ को संभालने के लिए पहले तो वहां कोशिश हुई, लेकिन भीड़ बेकाबू होती चली गई । भीड़ की धक्का-मुक्की में एक दरवाजा भी टूट गया। बाद में विधायक ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया।
रेवाड़ी में वैक्सीन को लेकर मारा-मारी चल रही है। लोगों को समय पर वैक्सीन नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त स्टॉक नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से बड़ी आबादी अभी भी पहली डोज ही नहीं लगवा पाई है। ऊपर से दूसरी डोज लगवाने का लोड बढ़ गया है। हालांकि जुलाई के मुकाबले अगस्त में स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।