Home राजनीतिक किसानों को फसल नुकसान के क्लेम में आ रही दिक्कत , कोसली...

किसानों को फसल नुकसान के क्लेम में आ रही दिक्कत , कोसली विधायक ने उठाया मुद्दा

72
0

किसानों को फसल नुकसान के क्लेम में आ रही दिक्कत , कोसली विधायक ने उठाया मुद्दा

भाजपा विधायक दल की बैठक में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हाल ही में हुई तेज बरसात से खराब हुई फसल की गिरदावरी तथा इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से किसानों को आने वाली परेशानियों के मामले को उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इनके शीघ्र समाधान की बात कही।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि हाल ही में जिले में हुई जोरदार बरसात से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर कोसली क्षेत्र के खेत बरसाती पानी से लबालब हो गए थे। जिससे फसल के साथ-साथ ग्रामीणों के मकान आदि को भी क्षति पहुंची थी। जिसकी जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर पीडि़तों को तुरंत मुआवजा राशि दिए जाने की मांग विधायक दल की बैठक में उठाई गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा फसल बीमा योजना के तहत किसानों के समक्ष अनेक दिक्कतें आ रही है। अनेकों खामियां होने के कारण इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा किसानों को तंग किया जा रहा है। बैंक की ओर से पैसा लेने के बाद किसानों को रसीद उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जिसके कारण किसान 72 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाता है। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों का रवैया भी किसानों के प्रति उचित नहीं रहता है। जिससे किसान इस योजना को लेकर काफी खफा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 5 अगस्त से 5 सितंबर तक कराई जा रही विशेष गिरदावरी के तहत इन मामलों को दुरुस्त कराकर किसानों को राहत पहुंचाई जाए।
उन्होंने बैठक में यह मांग भी रखी कि शिक्षा विभाग में एसओ के कार्य पर लगातार सवालिया निशान लग रहा है। जिसके चलते शिक्षक वर्ग की पेंशन एवं अन्य कार्यों को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के अनेक शिक्षक संगठन इस मसले की लगातार शिकायत करते आ रहे हैं। बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र समाधान की बात कही।