ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के आदेश पर स्थानीय तहसीलदार ने रास्ते को नापने के लिए गिरदावर तक नियुक्त कर दिया था अप्रैल 2017 में 20 गांवो के सरपंचो ने तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर आग्रह किया था ।
उस समय मामला लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया गया लेकिन इस मार्ग पर सिंचाई विभाग की एक एस्केप चैनल (जिगजैग)बनी होने के कारण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया था।
सिंचाई विभाग के अधिकारी अभी तक जवाब नहीं दे पाए कि शेरशाह सूरी मार्ग में सिंचाई विभाग का नाला कैसे बना वो भी जिगजैग ?
90 फुट से 120 फुट चौड़ा रास्ता मौके पर मात्र 30 फीट का ही है सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तहसीलदार से रास्ते की नपाई के लिए दिनांक 30-09-2017, 13-10-2017, 22 -10- 2017, 18- 12- 2017, 28- 12 -2017 को पत्र के माध्यम से लिखा लेकिन तहसीलदार ने गंभीर विषय को अनसुना कर दिया और अभी तक गंभीर कार्यवाही नही हुई।
उपरोक्त मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुचा हुआ है उन्होंने कहा कि शेरशाह सूरी मार्ग में सिंचाई विभाग की चैनल कैसे बनी ,दूसरा सरकार की सार्वजनिक घोषणा है कि 33 फीट के रास्ते को लोक निर्माण विभाग पक्का सड़क द्वारा करेगा उपरोक्त रास्ता 90 फीट से 120 फीट चौड़ा है इसके पक्का करने से 5 गांव सीधे NH 71 से जुड़ेंगे इन गावों की गरीब परिवार की लड़कियां रेवाड़ी सरकारी बालिका स्कूल में 10 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पहुँचती है अगर यह सड़क बनती है तो उनको 4.5 किलोमीटर की सीधी सड़क मिलेगी
सतीश खोला ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को उपरोक्त कार्य पूरा करने के लिए तुरंत निर्देश करें ताकि लोक निर्माण विभाग उक्त सड़क जल्द बना सके ।