Home राजनीतिक भारतीय रिज़र्व बैंक की टीम ने जिले के सोशल वर्करों को दिया...

भारतीय रिज़र्व बैंक की टीम ने जिले के सोशल वर्करों को दिया प्रशिक्षण : सतीश खोला

80
0

भारतीय रिज़र्व बैंक की टीम ने जिले के सोशल वर्करों को दिया प्रशिक्षण : सतीश खोला

भारतीय रिज़र्व बैंक के AGM अनूप शर्मा, जिला मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक भूपेंद्र राव, रमेश चंद्र PNB व टीम द्वारा भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक रेवाड़ी पर प्रदेश संयोजक सतीश खोला की अध्यक्षता में सोशल वर्करों की बैंकिंग सम्बंधी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई ।
    मुख्य वक्ता अनूप शर्मा ने बैंकिंग सम्बंधी शिकायतें ,उनका निवारण, ऋण प्राप्ति के तरीके व सब्सिडी लेने की विस्तृत जानकारियां दी ।उन्होंने जिले के सोशल वर्करों से आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र मे सामाजिक, आर्थिक मूलभूत ढांचे को विकसित करने में अहम योगदान दे ताकि प्रदेश की गिनती विकसित प्रदेशों में हो ।जिला मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक भूपेंद्र राव ने स्वयं सहायता समूहों के पंजीकरण, उनका क्रियान्वयन, उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की स्वयं सहायता समूहों की विवरण पुस्तिकाएं भी कार्यकर्ताओ को दी ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ ले सके ।
   सतीश खोला ने पूरी टीम का फूलमालाओं से स्वागत किया तथा सोशल वर्करों को प्रशिक्षण देने पर धन्यवाद भी किया ।