Home राजनीतिक एमएसपी में वृद्धि से किसानों की बढ़ेगी आमदनी : डा. बनवारी लाल

एमएसपी में वृद्धि से किसानों की बढ़ेगी आमदनी : डा. बनवारी लाल

65
0

एमएसपी में वृद्धि से किसानों की बढ़ेगी आमदनी : डा. बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा.बनवारी लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए व गेहूं का 2015 प्रति क्विंटल करने के निर्णय का स्वागत किया है। दक्षिणी हरियाणा विशेषकर रेवाड़ी जिला में सरसों की बंपर पैदावार होती है सरसों के एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्घि से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र के इस निर्णय से यह भी साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषि एवं किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्घता भी स्पष्ट है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने वाली बल्कि बढ़ोतरी भी जारी रहेगी। उन्होंने इस बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गेंहू का एमएसपी बढ़ाकर 2015 रुपए, जौ का 1635 रुपए, चना का 5230 रुपए, मसूर-दाल का एमएसपी बढ़ाकर 5500 रुपए रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी के बढऩे से गेंहू, जौ, चना की पैदावार करने वाले किसानों को भी लाभ होगा। सरकार के इस फैसले से किसानों को उनकी सरसों की फसल का उचित मूल्य मिलेगा। रबी फसलों को लेकर यह निर्णय किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करेगा।