हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो पार्टी के सुप्रीमो ओपप्रकाश चौटाला आज रेवाड़ी पहुँचे , जहाँ बावल रोड़ स्थित वृंदा गार्डन में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की . पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर जींद में तीसरे मोर्चे की रणनीति बनाएगी जायेगी . जिसके लिए देश के सभी अग्रणी विपक्षी दलों को वो न्यौता दे रहे है . उन्होंने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए तीसरे मोर्चे की जरूरत है .
वहीँ खुद के कुणबे को जोड़ने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि उनका कुणबा पार्टी है. और पार्टी कुणबे में शामिल होने के लिए उन्होंने पत्रकार को भी न्यौता दे दिया . आपको बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद ओपी चौटाला आज पहली बार रेवाड़ी पहुँचे थे. और वो प्रदेश के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओ में एक बार फिर जान फूंकने का काम कर रहे है.