अहीर कॉलेज जमीन मामला : कप्तान अजय बोले अहीर कॉलेज बनी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी.
पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने अहीर कॉलेज की जमीन के मामले में आज एक बार फिर केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह सहित उनके समर्थकों जुबानी हमला बोला है. कप्तान अजय ने कहा कि अब अहीर कॉलेज संस्था नहीं रह गई है. अब राव बिरेन्द्र सिंह endएंड संस बनकर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनकर रह गई है.
केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ईमानदार नेता के दौर पर देखा जाता है. जिसपर कप्तान अजय यादव ने कहा है कि राव इन्द्रजीत केवल ईमानदारी का ढोल पिटते है. उनके बड़े कारनामे है इसलिए उनका मुंह ना खुलवाएं तो अच्छा है. कप्तान अजय ने कहा कि रामपुरा के आपपास अवैध रूप से कॉलनी बना राव इन्द्रजीत और उसके परिवार के लोगों ने विकिसत करा दी. और अहीर कॉलेज जमीन में भी हेराफेरी की गई है. आपको बता दें कि अहीर कॉलेज संस्था प्रेसवार्ता करके इन आरोपों को निराधार बता चुकी है. जिसका कहना है कि राजनीति के कारण राव इन्द्रजीत पर आरोप लगाये जा रहे है.
कप्तान अजय ने कहा कि अहीर कॉलेज बोर्ड का बदलकर पहले सोसाइटी बनाया गया और अब इस सोसाइटी में केवल एक –दो बाहरी सदस्य है बाकी सभी राव इन्द्रजीत सिंह के परिवार और रिश्तेदार है. उन्होंने सावल उठाये कि आश्रम में शिक्षण संस्था चलती थी. अहीर स्कूल भी चला करता था आखिर वो अब कहाँ गए.
कप्तान अजय यादव ने राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थकों पर भी जुबानी वार किया है. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद् की चेयरपर्सन पूनम यादव के ससुर सबसे बड़े भूमाफिया है,