Home राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा और बीजेपी विधायक आमने -सामने, दोनों ने एक दुसरे...

संयुक्त किसान मोर्चा और बीजेपी विधायक आमने -सामने, दोनों ने एक दुसरे पर उठाये सवाल !

76
0

संयुक्त किसान मोर्चा और बीजेपी विधायक आमने -सामने, दोनों ने एक दुसरे पर उठाये सवाल !

एमएसपी पर बाजरे की खरीद की मांग और खाद की किल्लत की समस्याओं को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने कोसली से विधायक लक्ष्मण यादव के रेवाड़ी निवास स्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारी यहाँ बजारे की एक बोरी लेकर विधायक के घर पहुँच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यहाँ पहले तो किसानों को पुलिस ने रोक दिया. जिसके थोड़ी देर बाद विधायक ने किसानों से बातचीत हुई.. जहाँ किसान और बीजेपी विधायक आमने – सामने हो गए ..और दोनों ने एक दुसरे पर कई सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाये .

 

किसानों ने कहा कि ओने पोने दाम पर किसान बाजरा बेचने को मजबूर है. खाद के लिए किसानों को धक्के खाने पड़ रहे है. इसलिए वो बाजरा लेकर विधायक के घर विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे. वहीँ बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि कोसली हलके में पिछले वर्ष करीबन 2 लाख किवंटल बाजरे की पैदावार हुई लेकिन सरकार ने 7 लाख किवंटल बाजरा खरीद किया . जिसे एम एस पी पर खरीद कर फिर 1300 – 1400 के भाव में प्राइवेट लोगों बेच दिया . और अब फिर दौबारा उतना ही बाजरे का रजिस्ट्रेशन me मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर हुआ है . जबकि इस बार तो बाजरा बहुत कम मात्रा में हुआ है और बारिश से बाजार ख़राब भी हो गया.  यानी बाजरे की बिक्री और खरीद पर बड़ा खेल हो रहा है.

विधायक खुद मान रहें है कि पैदावार कम हुई लेकिन बाजरे की खरीद सरकार ने ज्यादा की.. और अब फिर से वहीँ हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कबतक एक ही बाजरे को – दो –तीन बार खरीदती रहेगी .   विधायक लक्ष्मण यादव ने माना है कि सिस्टम की गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा है. जिसकी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा की bपहले की रही सरकारों से सिस्टम खडबडा रहा है. जिसे  सुधारने में वक्त लग रहा है.