Home राजनीतिक सीएम 9 नवंबर को विरांगनाओं व भूतपूर्व सैनिकों से वैबिनार के माध्यम...

सीएम 9 नवंबर को विरांगनाओं व भूतपूर्व सैनिकों से वैबिनार के माध्यम से करेंगे संवाद

82
0

सीएम 9 नवंबर को विरांगनाओं व भूतपूर्व सैनिकों से वैबिनार के माध्यम से करेंगे संवाद

डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड यशेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय सभागार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भारतीय फौज के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों व भूतपूर्व सैनिक पैरामिलटरी फॉर्सिज के पूर्व एवं भूतपूर्व सैनिकों से वैबिनार के माध्यम से रुबरु होकर संवाद करेगें।

 

 

कल्याण अधिकारी जिला सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण कार्यालय रेवाड़ी सरिता यादव (ले. कर्नल सेवानिवृत) ने बताया कि यह कार्यक्रम डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड यशेन्द्र सिंह की अघ्यक्षता में आयाजित होगा। इच्चुक भूतपूर्व सैनिक/ आश्रित / पैरामिलटरी फॉर्सिज वैबिनार में भाग लेने के लिए अपने साथ अपना सैनिक बौर्ड का पहचान पत्र या अपना ईसीएचएस कार्ड और आधार कार्ड जरुर अपने साथ लेकर आएं, इनके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

 

 

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कल्याण व्यवस्थापक खंड-कोसली सिकन्दर 9518076152, खंड-जाटूसाना अक्षय कुमार 7988727412, 9467673913, खंड-खोल मनोज कुमार 9172453169, खंड-बावल जसवन्त सिंह 9416888923, 7988691669, खंड-रेवाड़ी राजवीर 9499291306 से सम्पर्क कर सकते हैं।