Home राजनीतिक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी एक और भत्ते को मंजूरी

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी एक और भत्ते को मंजूरी

86
0

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी एक और भत्ते को मंजूरी

7th Pay Commission: कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता मिलना शुरू गया है. इसी बीच अब 31% DA को भी मंजूरी मिल गई है. अब सरकार ने एक और भत्ते को मंजूरी दे दी है. 28% के हिसाब से हाउस रेंट अलाउंस भी अब बढ़ गया है. HRA में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर किया गया है.

 

 

HRA

केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा हुआ है. DoPT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर हुआ है. सरकार ने अब बढ़े हुए HRA में दूसरे केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है. महंगाई भत्ते के 25% से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो गया है. सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने लगा है. इसलिए अब शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27%, 18 % और 9 % HRA मिलने लगा है. 28% डीए बढ़ोतरी के आधार पर DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है. लेकिन अभी 31% डीए के आधार पर HRA में इजाफा नहीं हुआ है.

 

जाने किस हिसाब से मिलेगा HRA

हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. मतलब जो कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपये महीने से ज्‍यादा HRA मिलेगा. इसके बाद Y Class वाले को 3600 रुपये महीना और फिर Z Class वाले को 1800 रुपये महीना.
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उन्‍हें 27 परसेंट HRA मिलेगा. Y कैटेगरी के शहरों में 18 परसेंट होगा और Z कैटेगरी में 9 परसेंट होगा.

 

 

पहले HRA

7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30 %, 20 % और 10 % से घटाकर 24, 18 और 9 परसेंट कर दिया गया था. साथ ही इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z. उस दौरान DA को शून्य कर दिया गया था. उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 % के स्तर को पार करेगा तो HRA अपने आप ही रिवाइज हो जाएगा.

 

 

जानिए कैसे कैलकुलेट होगा HRA

7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56000 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 % पर कैलकुलेट करना होगा. जो इस तरह से है.

HRA = 56000 रुपये x 27/100= 15120 रुपये महीना
पहले HRA = 56000 रुपये x 24/100= 13440 रुपये महीना
इजाफा      = 15120-13440 =  1680 रुपये महीना