Home राजनीतिक जानिए हरियाणा के किस शहर में बनेगा ऐलिवेटेड रोड़

जानिए हरियाणा के किस शहर में बनेगा ऐलिवेटेड रोड़

8
0

जानिए हरियाणा के किस शहर में बनेगा ऐलिवेटेड रोड़

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार को शीतकालीन सत्र में मंगलवार को एक बड़ी बड़ी सौगात दी है। डिप्टी सीएम ने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऐलिवेटेड रोड़ बनाने की घोषणा विधानसभा में की है । ऐलिवेटेड रोड़ की लंबाई करीब 9 किलोमीटर होगी।

डिप्टी सीएम विधानसभा में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। जिसमे उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सिरसा से हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही ऐलिवेटेड रोड़ शुरू हो जाएगा। यह शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड़, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनेगा।
ऐलिवेटेड रोड़ को सेक्टर-14 के बाद डाउन टर्न किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस रोड़ पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर 5-6 एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(DPR) तैयार की जा रही है।

डीपीआर(DPR) तैयार होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2022 में ही हिसार में ऐलिवेटेड रोड़ का काम शुरू कर दिया जाएगा।