रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार घंटेश्वर मंदिर मोती चौक पर दुकानों में हुए जलभराव और नुक्सान का जायजा लेने रविवार को पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव व्यापारियों के बीच पहुँचे, जिन्होंने मांग की है कि प्रशासन नुकसान की भरपाई करें. कप्तान अजय सिंह यादव ने नगर परिषद् की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए सुधार करने की बात कहीं. आपको बता दें कि भाड़ावास गेट से मोती चौक होते हुए गोकल गेट चौक तक सड़क के दोनों साइड नगर परिषद रेवाड़ी नाले का निर्माण करा रही है. एक दिन पहले हुई बारिश और निर्माणाधीन नाले के कारण बाजार की दुकानों में पानी घुस गया था. जिससे एक -दो दुकानों की दीवारों में दरार भी आ गई थी।
पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को अनदेखा कर नगर परिषद् ने मनमाने तरीके से नाले की खुदाई करके डाल दी. और मुख्य बाजार होने के बावजूद निर्माण में देरी की . जिसके कारण बारिश के पानी से व्यापारियों का नुकसान हो गया.
पूर्व मंत्री कप्तान यादव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह और नगर परिषद् चेयरपर्सन पर निशाना साधते कहा रेवाड़ी में विकास कार्यों के केवल फीता काटे जा रहे है. विकास कार्यों का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन भी बिना प्लानिंग के काम कर रहा है. और जनता त्रस्त है.