Home राजनीतिक पैड पार्किंग के खिलाफ विधायक चिरंजीव राव मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाक़ात

पैड पार्किंग के खिलाफ विधायक चिरंजीव राव मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाक़ात

67
0

पैड पार्किंग के खिलाफ विधायक चिरंजीव राव मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाक़ात

रेवाड़ी शहर में पैड पार्किंग करने के विरोध में रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन तुगलकी फरमान जारी करके दुकानदारों को परेशान कर रहा है. कभी वन के नाम पर तो कभी पैड पार्किंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो व्यापारियों की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. विधायक चिरंजीव राव ने कहा दुकानदारों ने करोडों रूपये में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से दुकानें खरीदी है जिसमें उनको पार्किंग स्पेश भी मिला है, बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा ब्रास मार्केट में ही पार्किंग बनाई जा रही है। दुकानदारों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है.

 

अपनी ही दुकान के सामने वाहन खडा करने पर पार्किंग शुल्क देना कहां का न्याय है। हम दुकानदारों के साथ ऐसा बिल्कुल नही होने देगें।  राव ने कहा कि यदि नगर परिषद को पार्किंग बनानी है तो ब्रास मार्केट के नजदीक ही नगर परिषद की जगह पडी हुई है यदि वहां पर पार्किंग बना दी जाए तो किसी को कोई एतराज नहीं है। जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी। वहीं नगर परिषद ने जो पार्किंग का शुल्क रखा है वह भी बहूत ज्यादा है।

शहर में जहां भी पार्किंग बनाई जा रही हैं वहां पर इतना भारी भरकत शुल्क क्यों लिया जा रहा है। राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। नगर परिषद भष्ट्राचार का अड्डा बन चुका है लोगों को अपने काम के लिए नगर परिषद के चक्कर लगाने पडते हैं। शहर में समस्याओं को अंबार लगा हुआ है इस तरफ नगर परिषद का ध्यान नही है और बेकार में जनता को परेशान किया जा रहा है।