पेंशन भुगतान में देरी सरकार की उदासीनता को दर्शाता है, बुजुर्गों को पेंशन के लिए तरसाना उनका अनादर है। उक्त बातें रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने रेवाडी के विभिन्न गांवों में सामाजिक व निजी कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कही। विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि गांव लिसाना, बिकानेर, मीरपुर इत्यादि गांव के बुर्जुगों ने मुझे शिकायत दी है कि उन्हें अभी तक पेंशन नही मिली है।
राव ने कहा 5100 रुपये पेंशन देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा व जजपा सरकार लगातार पेंशन कटौती कर रही हैं। पेंशन को फैमिली आइडी से जोडक़र अब तक हजारों बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है। सरकार और भी हजारों बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चलाने की प्लानिंग कर रही है। राव ने कहा परिवार पहचान पत्रों में जिन लोगों की अधिक आय है, उसके आधार पर हालांकि हजारों लोगों की पेंशन काटी भी जा चुकी है। लेकिन जिन लोगों को पेंशन मिल रही है उन्हें भी पेंशन समय पर नही मिल रही है। बुजुर्ग पेंशन के लिए बैंकों व जिला समाज कल्याण अधिकारियों के चक्कर काटते फिर रहे हैं। उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा बुजुर्गों की नई पेंशन भी नहीं बनाई जा रही है।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि ऐसे लोग जो सिर्फ पेंशन पर निर्भर हैं, उन्हें दवा व जरूरी सामान के लिए दूसरों के मुंह की तरफ देखना पड़ रहा है। कहां तो गठबंधन की सरकार ने बुजुर्गों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया था और अब उन्हें नियमित पेंशन के लिए भी तरसाया जा रहा है। अब बुढ़ापा सम्मान पेंशन अपमान पेंशन में तबदील हो गई है। विधायक चिरंजीव राव ने मांग करी है सरकार को हर महिने समय पर पेंशन देनी चाहिए ताकि बुर्जुगों को किसी के मुंह की तरफ न देखना पडे।