Home शिक्षा आईजीयू ने बीएचएमसीटी कोर्स दाखिले की बढ़ाई तारिख

आईजीयू ने बीएचएमसीटी कोर्स दाखिले की बढ़ाई तारिख

76
0

आईजीयू ने बीएचएमसीटी कोर्स दाखिले की बढ़ाई तारिख

इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, ( IGU ) मीरपुर के होटल और टूरिज्म मैनेजमैंट डिपार्टमेंट ने  बीएचएमसीटी कोर्स के प्रथम सेमेस्टर  के लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग के माध्यम से बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 30 सितम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गई है / जिसमें दाखिले के लिए योग्यता 12वीं पास हैं। यह जानकारी होटल और टूरिज्म मैनेजमैंट डिपार्टमेंट के प्रभारी डॉ. दीपक गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।