उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि बाल भवन रेवाडी में चलाये जा रहे शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकालय में साफ-सफाई रखें तथा लाईटिंग की उचित व्यवस्था की जाएं ताकि पाठकगण आराम से अध्ययन कर सकें।
श्री यशेन्द्र सिंह ने आज जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया तथा पुस्तकालय में हेमन्त लिपिक के अनुपस्थित पाएं जाने पर वेतन काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की सूची प्रदर्शित करें। उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय में अखबारों को ढंग से तिथिअुनसार लगाये ताकि निकालने में कोई परेशानी व समय बर्बाद न हो। औचक निरीक्षण करते समय उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय का रिकार्ड भी चैक किया।
इस पुस्तकालय में 19070 पुस्तकें है, जिनमें सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिताए, बायोग्राफी, हिन्दी साहित्य, इतिहास, भूगोल आदि सम्बंधित पुस्तके उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 14 दैनिक समाचार पत्र पाठकों के लिए इस पुस्तकालय में प्रतिदिन आते है।