Home शिक्षा आरोपों के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन का जवाब..बोले इस सिस्टम का कौन...

आरोपों के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन का जवाब..बोले इस सिस्टम का कौन जिम्मेवार !

91
0

आरोपों के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन का जवाब..बोले इस सिस्टम का कौन जिम्मेवार !

आरोपों के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन का जवाब..बोले इस सिस्टम का कौन जिम्मेवार !

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान रामपाल यादव ने आल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एंप्लॉइज फेडरेशन की ओर से लगाये गए आरोपों को बेबुनियादी बता सीरे से ख़ारिज किया है I उन्होंने कहा कि आरोप बिलकुल आधारहीन है , फेडरेशन के कुछ लोग मानसिक संतुलन खो बैठे हैं I हम उनको बताना चाहते है कि सभी निजी स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेशुसार फीस ले रहे है किसी प्रकार का अन्य चार्ज नहीं लिया गया है l अभिभावक पर फीस देने का कोई भी प्रेशर नहीं बनाया है l बल्कि जिन अभिभावकों का रोजगार चला गया है उनको निजी स्कूल अतिरिक्त लाभ भी दे रही है l

शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो के 90 से 95 % विद्यार्थी निजी स्कूलों में पढ़ रहें हैं  और वह भूल गए कि शिक्षा विभाग में डी.इ.ओ. , बी.इ.ओ. व अन्य अधिकारियों ने अपने बच्चो की शिक्षा को ध्यान मे रखते हुए प्राइवेट स्कूल की स्थापना की l   प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन और यादव ने जोर देकर कहा की मनमानी फीस व अन्य चार्ज का आरोप लगाने वाले अपनी गिरेबान में झाँक कर देखे कि सरकारी स्कूलों में कुंजी और गाइड को बढ़ावा किसने दिया l सरकारी स्कूलों में कार्यरत रहते हुए विद्यार्थियों का आखिरकार ट्यूशन किसने किया l शिक्षण केंद्र पर भारी भरकम भीड़ का जिम्मेदार कौन है क्या सरकारी विभाग इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है l

आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर भारी गिरावट आई है आज कुछ एक सरकारी स्कूल बंद की कगार पर है जबकि सरकार उनको जिन्दा रखने के लिए बार-बार ऑक्सीजन दे रही है l जबकि एक तरफ सरकार समाज में फ्री शिक्षा देना चाहती है फिर भी कोई भी अभिभावक अपने बच्चो को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहते क्योकि सरकारी स्कूल में उनके बच्चो का भविष्य उज्जवल नहीं है l  वही दूसरी तरफ निजी स्कूल अपनी लगन, मेहनत और राष्ट्र सेवा भाव से बच्चो का भविष्य बेहतर बनाने की लिए उच्च कोटि की शिक्षा, संस्कार निरंतर दे रही है l असंख्यक साथियों ने शिक्षा संस्थान को खड़ा करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया यदि उसके बदले में समाज से अपनी मेहनत का थोडा अंश लेते है तो उनमे बुराई क्या है l

इस वैश्विक महामारी में निजी स्कूल सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है वर्तमान में आर्थिक संकट का दौर चल रहा है लेकिन यह स्थाई नहीं है l इसलिए सभी साथियों से विन्रम अपील की कि विद्यार्थी, अभिभावक, समाज अपना ही है उनका पूरा ख्याल ही नहीं सदेव उनके साथ खड़ा रहना है l ऐसी आपदा में हम सब के कदम सेवा भाव की और होना चाहिए l  सरकारी कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से घर बेठे तनख्वाह ले रहे है फेडरेशन के कुछ मुट्ठीभर लोग अपनी छ: छ: महीने की तनख्वाह वापिस कर राष्ट्रहित में काम करे l  वे सरकार से निवेदन करे कि हम छ: महीने तनख्वाह नहीं लेकर राष्ट्रहित में काम करेंगे l

श्री भगवान यादव , सुरेन्द्र शिवाच , पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह , संदीप यादव, मंजीत एडवोकेट, सुधांशु यादव, उत्तम सिंह एडवोकेट, गजराज सिंह सतीश सुहाग, योगेश तिवारी , सावित्री यादव, रीना यादव , सोनिया चांदना , संदीप यादव , अजय यादव, लविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच , नवीन सैनी, इश धींगरा, कमल सिंह शत्रुघ्न सिंह , हेमंत सैनी  सभी ने आल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एंप्लॉइज फेडरेशन के आरोपों को बेबुनियाद बताया और इस तरह के आरोप अभिभावकों और समाज को भ्रमित करते है l