Home शिक्षा प्रतिभा खोज परीक्षा का राज्य स्तरीय लेवल वन का परीक्षा परिणाम घोषित,...

प्रतिभा खोज परीक्षा का राज्य स्तरीय लेवल वन का परीक्षा परिणाम घोषित, रेवाड़ी का दूसरा स्थान

68
0

प्रतिभा खोज परीक्षा का राज्य स्तरीय लेवल वन का परीक्षा परिणाम घोषित, रेवाड़ी का दूसरा स्थान

  • राष्टï्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का राज्य स्तरीय लेवल वन का परीक्षा परिणाम घोषित
  • टैलेंट में रेवाड़ी जिला के स्टूडेंट नंबर दो पर, डीसी यशेन्द्र सिंह ने दी बधाई

रेवाड़ी, 15 जून। राष्टï्रीय शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा घोषित किए गए राष्टï्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के राज्य स्तरीय लेवल वन में प्रदेशभर में रेवाड़ी जिला महेन्द्रगढ़ के बाद दूसरे नंबर पर रहा है। जिला के 46 बच्चे इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग, रेवाड़ी जिला के सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का अंतिम लेवल पास करने वाले विद्यार्थियों को लाइफटाइम छात्रवृति केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है, जिसमें विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा के लिए अलग-अलग होती है। यह परीक्षा काफी कठिन होती है प्रतिवर्ष लगभग 15-20 लाख बच्चे इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं, जिनमें से मात्र 2 हजार बच्चों का ही चयन होता है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि डीएमएस अशोक नामवाल का इस परीक्षा परिणाम में विशेष योगदान रहा है। जवाहरलाल नेहरू साईंस प्रदर्शनी में भी रेवाड़ी जिले के बच्चे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।