खेड़ामुरार गाँव के युवाओं ने शुरू की ग्राम पाठशाला , देखें क्या है ख़ासियत |
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए भी पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण हो , इस सोच के साथ रेवाड़ी के गाँव खेड़ा मुरार में युवाओं ने मिलकर ग्राम पाठशाला की शुरुआत की है. ग्रामीणों द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी में ए.सी और सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. डीएसपी राजेश चेची ने इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है . और उन्होंने ही गाँव के युवाओं को लाइब्रेरी शुरू करने की सलाह दी थी. गाँव में बना बाबा जोहड़ वाला मंदिर स्कूल के बिलकुल नजदीक है . जहाँ बने कमरे में महंत बाबा लखन दास और गाँव के युवा योगेन्द्र कुमार और सरजीत आदि ने मिलकर करीबन 3 लाख रूपए एकत्रित किये और 30 बच्चों की सीटिनिंग वाली लाइब्रेरी की तैयार की है .
बावल डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि उनके मित्र जो गाजियाबाद पुलिस में थे ..उनसे उन्होंने प्रेणना ली है …वहां पर 50 से ज्यादा गाँव में इस तरह की लाइब्रेरी शुरू कर दी गई है . उस सोच देखते हुए उन्होंने भी गाँव खेड़ा मुरार के युवाओं को समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करने की अपील की थी ..जिसके बाद युवाओं ने इस अच्छी पहल को आगे बढ़ाते यहाँ पर भी ग्राम पाठशाला शुरू की है . उन्होंने कहा कि लड़को की लाइब्रेरी के आलावा लडकियों के लिए अलग से लाइब्रेरी बनाने की दिशा में भी काम किया जाना है . डीएसपी राजेश चेची ने बाकी गांवों के लोगों से अपील भी की है कि वो अपने गाँव में इसी तरह से समाजहित में काम जरुर करें .