आगामी 15 अगस्त को उभरते हुए उधमियों के लिए `मार्केटिंग का महाकुम्भ` नामक एक मुफ्त बेवीनार आयोजित किया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर कंपनी `बडा बिजनेस ` के सीइओ विवेक बिंद्रा `मार्केटिंग का महाकुम्भ` नाम से उधमियों के लिए मार्केटिंग की फ्री ट्रेनिंग देने जा रहे है । इसका उद्देश्य छोटे शहरों से आए या फिर कम आय वाले लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है ।
यह वेबिनर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इसे डॉ विवेक बिंद्रा के youTube चैनल पर देखा जा सकता है । इस महाकुभ में मुख्य रूप से गुरिल्ला मार्केटिंग ,सर्विस प्रेजेंटेशन , वैल्यू एज मार्केटिंग, मोमेंट मार्केटिंग अंडरकवर मार्केटिंग ,अनेक मार्केटिंग रणनीतियों को समझाना है । ये नए ज़माने की कम लगत वाली मार्केटिंग तकनीकी है । इन रणनीतियो को समझ कर उधमी मार्केटिंग का सही निर्णय ले सके ।
मार्केटिंग का महाकुम्भ का उदेश्य है की बड़ा बिजनेस उभरते उधमियों तक पहुचना है ।