भारती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनगढ़ में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी एवम् मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विद्यार्थियों ने कागज ,धागे , स्टोन, कॉटन आदि का प्रयोग करके विभिन्न प्रकार की राखी बनाई । जिसमे चारमिस प्रथम ,महक द्वितीय ,यंशु तृतीया स्थान पर रही।
महेंदी प्रतियोगिता में रितिक प्रथम ,मोहित द्वितीय ,प्रिया तृतीया स्थान पर रही। इस मौके पर ब्लैक डेकोरेशन में प्रिया व कीर्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन पर स्कूल संचालक हंसराज यादव एवम प्रिंसिपल नीलम यादव ने बच्चों को पेंटिंग एवम रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी ।