सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चें अपने पसंदीदा स्वतंत्रता नायक का चित्र बनाकर भाग ले सकते हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है।
डीसीपीओ दीपिका यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://www.mygov.in/task/
ये होंगी प्रतियोगिता की शर्तें
इस प्रतियोगिता में 7-15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं, जिसमें दो श्रेणियां हैं, 7-11 वर्ष और 12-15 वर्ष, चित्र /कला ए-4 आकार के कागज पर बनाई हुई होनी चाहिए। सहभागिता प्रमाण पत्र प्रतियोगिता हेतु दिए गए नियमों और शर्तों का पालन करने वाली वास्तविक प्रविष्टियों को दिया जाएगा। विजेता प्रविष्टियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।