Home शिक्षा एचपीएसपी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला में बनेंगे 37 केंद्र :यशेन्द्र सिंह

एचपीएसपी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला में बनेंगे 37 केंद्र :यशेन्द्र सिंह

70
0

एचपीएसपी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला में बनेंगे 37 केंद्र :यशेन्द्र सिंह

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकुला द्वारा हरियाणा सिविल सेवा व अन्य अलाइड सर्विसज की 12 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 26 लोकेशन पर 37 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम रेवाड़ी रहेगें तथा जिला शिक्षा अधिकारी कोर्डिनेटर का कार्य करेगें। उन्होंने यह बात गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।  इस पहले हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस में उन सभी जिलों को शामिल किया गया जहां पर परीक्षा आयोजित होनी है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीसी उपरांत बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर जो नोडल अधिकारी लगाए जाएगें, वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर, साफ-सफाई, रैम्प, शौचालय, पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग अधिकारी सेंटर्स का जायजा समय रहते कर लें ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत न आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की परिधी में फोटो स्टेट की दुकानें, लोगों के एकत्रित होने की पाबंदी हेतु धारा-144 लगाई जाएगी।

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएं तथा स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा के दिन परीक्षा समाप्त होने के समय गुरूग्राम, झज्जर, दादरी व नारनौल के लिए पर्याप्त बसें चलाई जाएं ताकि परीक्षार्थियों को वापिस जाने में कोई परेशानी न आएं।

उपायुक्त ने बताया कि 12 सितंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा व अन्य अलाइड सर्विसज की परीक्षा में दो पेपर होंगें जिसमें प्रथम पेपर प्रात: 10:00 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा पेपर दोपहर बाद 03:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पेपर के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8:30 बजे से 9:50 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, वहीं दूसरे पेपर के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दोपहर बाद 1:30 बजे से 2:50 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीएसपी हंसराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।