Home शिक्षा हरियाणा में पुलिस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षार्थियों पर लागू होना...

हरियाणा में पुलिस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षार्थियों पर लागू होना नया कानून

64
0

हरियाणा में पुलिस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, परीक्षार्थियों पर लागू होना नया कानून

हरियाणा में पुलिस भर्ती पेपर लीक होने से मचे बवाल के बाद कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज पटरी पर लौट आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 463 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 400 पुरुष सब इंस्पेक्टर और 63 महिला सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा 26 सितंबर को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 19 सितंबर से डाउनलोन किए जा सकेंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पुलिस विभाग में साढ़े पांच हजार कांस्टेबल की भर्ती के लिए अगले सप्ताह परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है। इसके लिए आयोग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। हरियाणा में सरकारी भर्तियों के लिए अब जितनी भी परीक्षाएं होंगी, उन पर हरियाणा लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक लागू होगा। यानी इन परीक्षाओं में यदि कोई पीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया अथवा पेपर लीकेज में संलिप्त मिला तो उसे दो से 10 साल तक की सजा मिल सकती है। संबंधित अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े जाने पर दो साल तक किसी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। जुर्माने की राशि भी पांच हजार से 10 लाख रुपये तक देनी होगी।

हरियाणा विधानसभा में यह विधेयक पास होने के बाद मंजूरी के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के पास भेज दिया गया है। मंगलवार तक इस कानून को राज्यपाल की मंजूरी मिल जाने की संभावना है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में नया कानून लागू होगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को 400 एसआइ पुरुष की परीक्षा के लिए अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में सेंटर बनाए गए हैं, जबकि 63 एसआइ महिला की भर्ती के लिए अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में सेंटर बनाए गए हैं।

एसआइ पुरुष की भर्ती परीक्षा में एक लाख 58 हजार 207 और एसआइ महिला की भर्ती में 56 हजार 601 अभ्यर्थी बैठने वाले हैं। चेयरमैन ने बताया कि 5500 पुरुष कांस्टेबल की परीक्षा का शेड्यूल अगले सप्ताह के आरंभ में जारी हो जाने की उम्मीद है। इसका शेड्यूल तैयार करने पर आयोग में तेजी से काम चल रहा है। 1100 महिला कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 18 व 19 सितंबर को होगी। इस शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है। आयोग की ओर से हाल-फिलहाल 524 कमांडो की भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

https://www.jagran.com/haryana/panchkula-haryana-police-recruitment-exam-schedule-released-21987389.html

रिजल्ट तीन माह में निकालने की योजना

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब किसी भी परीक्षा का रिजल्ट तीन माह के भीतर निकालने की कार्य योजना तैयार की है। समय से रिजल्ट नहीं निकल पाने की वजह से काफी अभ्यर्थी परेशान रहते हैं और वह अपने-अपने तरीके से रिजल्ट की तारीख पूछने के लिए आयोग के पास दस्तक देते हैं। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार अब रिजल्ट में कतई देरी नहीं होगी और परीक्षा होने के तीन महीने के भीतर रिजल्ट घोषित होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके लंबित रिजल्ट भी जल्द घोषित किए जाएंगे। आयोग की ओर से पिछले दिनों 60 से 62 परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। उनके दस्तावेजों की जांच का काम चल रहा है। दस्तावेजों की जांच तीन शिफ्ट में हो रही है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही बिना किसी देरी के सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

भर्ती में पारदर्शिता के लिए ओटीपी भेजना शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की उस आशंका का भी समाधान किया गया है, जिसमें विभिन्न परीक्षाओं के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए अभ्यर्थियों के पास मेल के जरिये ओटीपी भेजा जा रहा है। बहुत सारे परीक्षार्थी इस ओटीपी को भेजने का मतलब नहीं समझ पाए और अखबार के कार्यालय में इसके बारे में जानकारी चाह रहे हैं। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए आयोग की ओर से ओटीपी भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई है।

जब अभ्यर्थी दस्तावेज की जांच के लिए आयोग के पास आएगा तो उसे आयोग की ओर से मेल पर भेजा गया ओटीपी बताना होगा। जब तक ओटीपी मेल नहीं खाएगा, तब तक दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया कंप्यूटर पर आरंभ नहीं हो सकेगी। ओटीपी के मिलाने पर दस्तावेजों की जांच करने वाला अधिकारी कंडीडेट को बताएगा कि उसने क्या-क्या दस्तावेज जमा कराए हैं। यदि अभ्यर्थी को लगता है कि कोई दस्तावेज जमा कराने से रह गया है तो आयोग उसके मांगने पर दस्तावेज जमा कराने के लिए कंडीडेट को दो से तीन दिन का समय उपलब्ध करा सकता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।