Home शिक्षा डीसी यशेन्द्र सिंह अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

डीसी यशेन्द्र सिंह अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

67
0

डीसी यशेन्द्र सिंह अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह जिला में राजकीय विद्यालयों में कार्यरत उन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जिनका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। साथ ही ऐसी सफलता को दोहराने वाले स्कूलों के प्राचार्य भी सम्मानित होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके साथ ही ऐसे स्कूलों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा जिनका बीते तीन वर्षों के दौरान परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। वहीं शिक्षकों के लिए पांच वर्षों के परिणाम की पात्रता होगी।

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में अनेक राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहता है। ऐसे में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ऐसे स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस बार विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।