12 सितंबर को आयोजित होने वाली नेट परीक्षा के लिए रोडवेज 11 से 13 सितंबर तक स्पेशल बसों का संचालन करेगा। विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर आवश्यकता अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।
अभ्यर्थियों को अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम व करनाल के परीक्षा केन्द्रों तक लाने व ले जाने के लिए आवश्यकता अनुसार बसों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 12 सितंबर होने वाली नेट की परीक्षा के लिए स्पेशल बसों का संचालन तीन दिनों के लिए किया गया है। इसके लिए एडवांस बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। सिंगल शिफ्ट में लिखित परीक्षा के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए अभी बसों के किराया को लेकर तय नहीं किया गया है।