Home शिक्षा IGU में भ्रष्टाचार का आरोप , छात्रों ने निकाली वीसी के पुतले...

IGU में भ्रष्टाचार का आरोप , छात्रों ने निकाली वीसी के पुतले की शव यात्रा

74
0

IGU में भ्रष्टाचार का आरोप , छात्रों ने निकाली वीसी के पुतले की शव यात्रा

रेवाड़ी के इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में खामियों और भ्रष्टाचार का आरोप लगा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वाइस चांसलर के पुतले की शहर में शव यात्रा निकाली . और तीन किलोमीटर का रोष मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय गेट पर जाकर पुतले को आग के हवाले किया गया.

रेवाड़ी शहर में धारूहेड़ा चुंगी पर छात्र – छात्राएं एकत्रित हुए ..जहाँ से नारेबाजी करते हुए छात्र जिला सचिवालय पहुँचे .. इस दौरान  जगह – जगह पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तैनात रही . प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. छात्रों के रिलज्ट लेट जारी किया जाता है और ख़राब परीक्षा परिणाम जारी करके छात्रों को परेशान किया जा रहा है .

छात्रों की मांग है कि परीक्षा परिणाम सही तरीके से और समय पर जारी किया जायें , यूनिवसिर्टी में खामियों को दुरस्त किया जातें और जो भ्रष्टाचार भर्ती और अन्य कार्यों में किया गया है उसकी जाँच करके उचित कार्रवाई की जायें. छात्र नेता का कहना है कि वो कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके है . लेकिन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है . उन्हें ऐसा लगता है कि वीसी का जमीर मर चूका है. इसलिए आज वो विरोध जताने के लिए वीसी की शव यात्रा निकाल रहे है .

यहाँ आपको बता दें कि 2013 में इंदिरा गाँधी मीरपुर रीजनल सेंटर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था . लेकिन विश्वविद्यालय बनाने के वर्षों बाद भी यहाँ काफी खामियां है . जिससे सुधारने की जरूरत है . आईजीयू प्रशासन ने टीचर्स की कमी और संसाधनों के अभाव में दो साल पहले कुछ विश्व को बंद किया था और सीटें भी घटा दी थी . लेकिन बावजूद इसके आईजीयू के हालात ज्यादा अच्छे नहीं है . और इसी के चलते छात्र संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है .