उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 12 सितंबर को आयोजित हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा एच. सी. एस. (एक्जीक्यूटिव) व अन्य अलाइड सेवाओं की परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला सचिवालय के कमरा नंबर-120 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
एचसीएस परीक्षा के नियुक्त नोडल अधिकारी एवं एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति की कोई सूचना/ शिकायत हो तो वह 12 सितंबर को प्रात: 07:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01274-222270 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।