Home शिक्षा शिक्षा विभाग: पहली से तीसरी की कक्षाओं के लिए जारी की गई...

शिक्षा विभाग: पहली से तीसरी की कक्षाओं के लिए जारी की गई गाइडलाइन

76
0

शिक्षा विभाग: पहली से तीसरी की कक्षाओं के लिए जारी की गई गाइडलाइन

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 20 सितंबर से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। तीनों कक्षाओं में निजी व सरकारी स्कूलों में करीब 13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। गुरुवार को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। ऑनलाइन भी पढ़ाई जारी रहेगी,विद्यार्थियों को स्कूल में आने के लिए माता-पिता का सहमति पत्र साथ लाना होगा। उपस्थिति की कोई बाध्यता नहीं रहेगी।

सरकारी स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा । शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना गाइडलाइन्स पहले जैसी ही रहेंगी। इससे पहले छठी से बारहवीं की कक्षाओं को 23 जुलाई शुरू किया था , चौथी से पांचवी तक की कक्षाओं को 1 सितंबर से शुरू किया जा चूका है । अब 20 सितंबर से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही है ।