हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार विभाग हरियाणा के माध्यम से सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग की योजना शुरू की गई है।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कोचिंग GradeUp App के माध्यम से होगी तथा प्रार्थी अपने घर से ही अपने मोबाइल पर GradeUp App प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इस कोचिंग का लाभ उठा सकेगा। यह कोचिंग एसएससी, रेलवे व डिफेंस आदि के क्षेत्र में होने वाली परीक्षाओं से संबंधित रहेगी। GradeUp App पर विडियो लैक्चर, मोक्क टेस्ट व मेगा मोक्क टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़ने के लिए प्रार्थी को अपने स्थानीय रोजगार कार्यालय में कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके उपरांत प्रार्थी के लिए कोचिंग कोड मंगवाकर प्रार्थी का GradeUp App पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य है। जिन प्रार्थियों का नाम जिला रोजगार कार्यालय रेवाड़ी में दर्ज है वह 01274250013 पर व्हाटसअप में ग्रेडअप लिखकर कोचिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सेंड कर सकते है। जिसके बाद उनके पास कार्यालय की तरफ से व्हाट्सअप पर लिंक जाएगा। लिंक पर क्लिक करके प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन फोर्म भरकर सबमिट कर सकते है।