सामाजिक संस्था द्वारा झुग्गी-झोंपडिय़ों में रह रहे बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शहर के रेजांगला पार्क में लगाई जा रही कक्षाओं के बच्चों ने उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने प्राईमरी कक्षा तक के बच्चों का नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली हिमांशी, तान्या शर्मा, नवीन, गौरव, प्रिया द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे गरीब बच्चों को स्वयं की पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षित करने का जो कार्य कर रहीं हैं वे बहुत ही सराहनीय है।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा दान महादान है। उन्होंने इस मौके पर इस संस्था को चलाने वाले नरेन्द्र गुगनानी को भी बधाई देते हुए कहा कि वे इन बच्चों को ड्रेस किताबें व शिक्षक उपलब्ध कराकर इस कार्य को अच्छे ढंग से चलाकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
हिमांशी ने बताया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देती हैं जिससे उन्हें खुशी होती है। उन्होंने बताया कि वे बनस्थली विश्वविद्यालय जयपुर से अर्थशास्त्रत में एमए तथा तान्या शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कालेज से बी.कॉम कर रही हैं। वर्तमान में उनकी कक्षाएं ऑनलाइन जारी हैं। इसके अलावा रचना, नीलम व शालू वेतन पर पढ़ाने का कार्य कर ही हैं।