जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा निर्देशानुसार आज आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा मे एक विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन द्वारा विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।
सीजेएम वर्षा जैन ने इस अवसर पर संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा समाज के हर जरूरतमंद की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर है । उन्होंने बाल संरक्षण कानून व संविधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट हरीश कुमार व यशपाल शर्मा ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हमें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।