Home शिक्षा आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि कल : उपायुक्त

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि कल : उपायुक्त

74
0

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि कल : उपायुक्त

सीआरपी, बीएसएफ व आईटीबीपी के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों व अर्धसैनिकों के आश्रितों एवं बच्चों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एनसीवीटी द्वारा  मान्यता प्राप्त स्टैनो हिन्दी, स्टैनो अंग्रेजी कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड यशेन्द्र सिंह ने बताया कि आई.टी.आई. सैनिक परिवार भवन, रेवाड़ी द्वारा चलाए जा रहे कोर्स सरकारी, अर्धसरकारी सेवा प्राप्त करने या स्वरोजगार चलाने में बहुत उपयोगी हैं। ऑनलाइन रजिस्टे्रशन वैबसाइट https://itiharyanaadmissions.nic.in/ पर किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया दाखिला लेने के उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना व आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वह हरियाणा का रहने वाला हो। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भाडावास चौक स्थित सैनिक परिवार भवन रेवाडी के अधीक्षक से किसी भी कार्यदिवस या 01274 220406, 9466025423 पर संपर्क कर सकते हैं।