हरियाणा एसटीएफ ने हैकिंग साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ऑनलाइन परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी सेक्टर-23 का रहने वाला विकासदीप दहिया है. वह दुबई भागने की फिराक में था. एसटीएफ आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी.वहीं एसटीएफ गिरोह के 7 सदस्यों से बरामद 1200 कंप्यूटर व 6 लैपटॉप को पंचकूला लैब भेजकर जांच कराएगी. एसटीएफ ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश को दबिश दी जा रही है.
इस गैंग का भंडाफोड़ STF ने गुरुवार को किया था और गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसटीएफ ने कॉलेज में चल रही इनकी लैब पर भी छापा मारा गया, जहां से इनका पूरा काम ऑपरेट होता था. गैंग का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपये लेकर नौकरी लगवाते थे. एसटीएफ पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह वर्ष 2013-14 से ऑनलाइन और ऑफलाइन परिक्षाओं में सेटिंग करके एसएससी, सीएचएसएल, एमटीएस, रेलवे, नीट (NEET), आईआईटी (IIT) और सिपाही के अलावा कई प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से लाखों रुपये लेकर पास करवाने के साथ नौकरी लगवाने का धंधा करते थे. आरोपियों में से 4 हरियाणा और दो राजस्थान के रहने वाले हैं.
STF सोनीपत प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि एसटीएफ ने हैकिंग साफ्टवेयर का प्रयोग कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें मूलरूप से गांव गोरड फिलहाल अपेक्स ग्रीन मुरथल निवासी अशोक कुमार उर्फ शौकी, मूलरूप से गोरड फिलहाल पटेल नगर निवासी मोनू कुमार उर्फ डाक्टर, गोरड निवासी आशीष, जयपुर के मोतीनगर निवासी आकाश, राजस्थान के दोसा कोड़ला के गौरी व जयपुर के पानावाला के आकाश कुमार व जींद के श्यामलो निवासी आशीष था. इनको अदालत में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.