रेवाड़ी के गाँव बीकानेर के सरकरी स्कूल की 11वीं की छात्रा ने स्कूल, गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जिसने हिमाचल प्रदेश के लाहुल क्षेत्र में स्थित यूनम पर्वत की 6111 मीटर ऊँची चोटी पर फतह हाँसिल की है. छात्रा का स्कूल पहुँचने पर ग्रामीणों और स्कूल की तरफ से ढोल नगाडो , फुल मालाओं और नगद राशी से भव्य स्वागत किया गया. स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य साकारलता ने कहा कि छात्रा भारती ने स्कूल और क्षेत्र का गौरव बढाया है.
आपको बता दें कि 16 साल की भारती गाँव बीकानेर के सरकारी स्कूल की 11 वीं की छात्रा है. जो अद्भुत योगासन भी करती है . और राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता में भारती गोल्ड मेडलिस्ट है. छात्रा भारती का कहना है कि उसके गुरुजनों की वजह से ही वो आज यहाँ तक पहुँच पाई है. और भविष्य में भी गुरुजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय स्कूल प्राचार्या मनोज kumarकुमार , योगा गुरु दयाराम आर्य , योगा शिक्षक जयदीप आर्य , माता –पिता , स्कूल के टीचर्स और शिक्षा विभाग को दिया है. इस मौके पर प्रख्यात हाँस्य कवि हलचल हरियाणवी ने अपने अनोखे अंदाज में कविताओं के माध्यम से छात्रा को शुभकामनाएं दी .
पतंजलि जिला प्रभारी गुरुजी दयाराम आर्य ने कहा प्राचार्य मनोज कुमार के मार्गदर्शन में माता पिता व योग शिक्षक जयदीप आर्य के संयुक्त प्रयास से छात्रा का सफलता मिली है. इस अवसर पर करण सिंह सरपंच बीकानेर , जयप्रकाश आर्य, बिशन स्वरूप पंच , भूप सिंह, अनिल कुमार ,करण सिंह फोरमैन, कैप्टन फकीरचंद, राजकुमारी ,वीरवति, सरिता ,राजवती आदि ग्रामीणों सहित प्रवक्ता विनोद कुमार, मीनाक्षी चुग, किरण यादव, अनीता रोहिल्ला, संतोष यादव, डॉ सुविधा यादव , राजबाला, अनीता यादव , बालकृष्ण यादव, बलराज सिंह, रविंद्र कुमार, मंजूलता, प्रिया आदि ने भी छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की।