देश के 33 सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। सैनिक स्कूल क्लास 6 और क्लास 9 एंट्रेंस एग्जाम 2022 (Sainik School entrance exam 2022) का आयोजन जनवरी में होगा।
यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ली जाएगी। इस परीक्षा का नाम है ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) है। एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2022 (AISSEE 2022) का आयोजन रविवार, 9 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
आवेदन की तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – 27 सितंबर 2021 से लेकर 26 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख – 26 अक्टूबर
ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करने का मौका – 28 अक्टूबर 2021 से लेकर 02 नवंबर 2021 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख –जल्द सूचित की जाएगी
प्रवेश परीक्षा की तारीख – 09 जनवरी 2022
आवेदन शुल्क
एआईएसएसईई 2022 में शामिल होने के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा। जनरल, ओबीसी एनसीएल (केंद्रीय लिस्ट के अनुसार) और पूर्व कर्मियों का रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है। एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
ऐसे करें अप्लाई
सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म एआईएसएसईई की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध है। आपको इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है । किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यहां से ले हेल्प
एनटीए ने सैनिक स्कूल एडमिशन 2022 से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। आप सोमवार से शनिवार, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नीचे दिये गये नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- 011-40759000 या 011-69227700, इसके अलावा आप [email protected] पर ईमेल भेजकर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
कैसे होगा है चयन?
सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए रिटेन एग्जाम होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर स्कूल में बच्चों का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।