जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए एवं बच्चों की शैक्षणिक स्तर को जानने के लिए एनएएस सर्वे किया जा रहा है। जिसके लिए विद्यालयों में प्रैक्टिस टेस्ट व मॉक टेस्ट लिए जा रहे है। इस टेस्ट में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय शामिल किए है। सवे के पूर्व छात्रों के तीन प्रैक्टिस टेस्ट लिए जाएंगे। इसके बाद छात्र सर्वे के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों व विद्यार्थियों को किया जा रहा अपडेट
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रेवाड़ी जिला अग्रणी भूमिका निभा रहा है और जिला के राजकीय विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा विद्यार्थियों को सुखद माहौल में प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल अचिवमेंट सर्वे का मॉक टेस्ट शिक्षा विभाग व एससीईआरटी गुरुग्राम की ओर से तैयार किया गया है।
डीसी ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी और बेहतर नतीजे लाने पर फोकस किया जा रहा है। जिसे लेकर विभाग की तरफ से विद्यार्थियों के लिए माक टेस्ट लिए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों की कमियों का आंकलन बारीकी से किया जा सके। यही नहीं विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा कोचिंग, गाइडेंस के साथ-साथ उन्हें सभी प्रश्नों को हल करवाया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए विषय के हिसाब से बनाया गया सिलेबस भी बांटा जा रहा है, ताकि उनकी मदद से भी विद्यार्थी तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।