रेवाड़ी जिला में आगामी 2 नवम्बर को होने वाली पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों में नॉन वर्किंग डे घोषित किया है।
यह निर्देश डीसी यशेन्द्र सिंह ने जारी किए। डीसी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला की ओर से रेवाड़ी जिला में पुलिस में सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में जिन परीक्षा केन्द्रों पर 2 नवंबर को पुलिस कांस्टेबल (जीडी) की परीक्षा होनी है उन शैक्षणिक संस्थानों का नॉन वर्किंग डे घोषित किया गया है।