हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है, सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ लागू किया गया है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवाओं का https://local.hrylabour.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं ताकि उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से काम किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिलों में सेमीनार आयोजित करके उद्यमियों को ‘हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ बारे जानकारी भी दी जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेमीनार आयोजित करके उद्यमियों को ‘हरियाणा स्टेट एंपलाइमेंट ऑफ लोकल कंडीडेटस एक्ट,2020’ बारे समझाएं तथा उनकी आशंकाओं का समाधान करें। उन्होंने युवाओं को भी उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।