पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कई जिलों में स्थापित शाखाओं में भर्ती के लिए कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें से रेवाड़ी महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी की पीएनबी शाखाओं में चपरासी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क आयु सीमा आवेदन भेजने का पता इत्यादि आगे दी गई है. इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.
इंटरव्यू की तारीख
इंटरव्यू के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है अवैध को से निवेदन है कि वह समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आवेदन शुल्क
किसी भी उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा यह भर्तियां फ्री है.
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जब की अधिकतम आयु सीमा 24 होनी चाहिए.
कुल पद
इसमें कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पदों का विवरण
जिलानुसार पदों का विवरण इस प्रकार है.
रेवाड़ी
कुल पद -11
UR- 5 पद
SC-2 पद
OBC-3 पद
EWS-1 पद
महेंद्रगढ़
कुल पद
UR 3 पद
SC 1 पद
OBC 3 पद
EWS 1 पद
चरखी दादरी
कुल पद 3पद
UR-1पद
SC-1पद
OBC-1पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हुए 12वीं पास होने चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरकर दिए गए पते पर डाक के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
भेजने का पता
आवेदक अपना आवेदन फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेज फार्म के साथ लगा कर दिए गए पते पर भेज सकते हैं.
मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग )पंजाब नेशनल बैंक,मंडल कार्यालय ,प्रथम तल 11 12, नई अनाज मंडी,रेवाड़ी 123401.
कार्य स्थल
चयनित उम्मीदवारों को पंजाब नेशनल बैंक कि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी की शाखाओं में कार्य करना होगा.
वेतनमान
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14500-28145 / रूपए वेतन तथा अन्य भत्ते दिए जाएंगे.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र को भेजने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां भेजी जाए.
आधार कार्ड की प्रतिलिपि
- जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- 1 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नही ली जाएगी.