बीपीएल परिवारों के बच्चों को अब इंडियन रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा चंडीगढ़ द्वारा संचालित रेडक्रास इंस्टीच्यूट आफ टेक्रालाजी (आरसीआईटी) में मुफ्त कंप्यूटर सिखने का मौका दिया जा रहा है. आरसीआईटी (RCIT) ने गरीब बच्चों को कंप्यूटर सिखाने (Computer course) के लिए इंडियन रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा चंडीगढ़ से बीपीएल विद्यार्थियों को 3 महीने की मुफ्त कंप्यूटर कोर्स के लिए पत्र लिखा था. अब इस मांग पत्र पर सोसायटी के मुख्यालय ने सहमति की मोहर लगा दी है. अब आरसीआईटी (RCIT) के सेंटर में कोई भी बी.पी.एल. परिवार का सदस्य 3 महीने के फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
किसको मिलेगा फायदा
बी.पी.एल. परिवार के जो भी सदस्य इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.वह इस कंप्यूटर कोर्स के लिए 25 फरवरी तक अपने नजदीकी आरसीआईटी (RCIT) सेंटर में आवेदन कर सकता है. चंडीगढ़ से टीम की निगरानी में आनलाइन एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को इंडियन रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा चंडीगढ़ द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा दिया जा रहा है।
RCIT के 12 जिलों में सेंटर
इस समय हरियाणा में आरसीआईटी के 12 जिलों में 48 से ज्यादा सैंटर चल रहे हैं। इन सैंटरों में 3 महीने, 6 महीने और एक साल का कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा पूरे प्रदेश में रेडक्रास के अधीन चलने वाले कंप्यूटर सेंटरों में कोर्स करने वाले बच्चों के लिए 700 रूपए महीना फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा 400 रूपए एडमिशन फीस रखी गई है।