Home शिक्षा राज इंटरनेशनल स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 का आयोजन

राज इंटरनेशनल स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 का आयोजन

64
0

राज इंटरनेशनल स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 का आयोजन

रेवाड़ी शहर के बहुचर्चित राज इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के 1000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई तथा कोविड 19 को लेकर भी विशेष प्रबंध नजर आए।राज परिवार में परीक्षा देने आए  विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का विद्यालय के सदस्यों ने स्वागत किया ।

 

विद्यालय के प्रबंधक नवीन सैनी , जितेंद्र सैनी व  हेमंत सैनी ने स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने आएसभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि राज इंटरनेशनल स्कूल अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरेगा। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य  अनिल मखीजा ने कहा कि आज राज इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में जाना जाता है, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। काफी अभिभावक ऐसे होते हैं जिनके बच्चों में टैलेंट होता है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में एडमिशन नहीं करा पाते हैं। जिसे देखते हुए राजइंटरनेशनल स्कूल हर वर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट कराता है ताकि होनहार बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

राज इंटरनेशनल स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 का आयोजन

प्राचार्य महोदय ने यह भी बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट का रिजल्ट 2 मार्च को जारी किया जाएगा जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों के लिए लैपटॉप, टैब व बाय साइकिल इनाम के तौर पर दी जाएगी।